आसनसोल एकता सेवादल की ओर से अमरनाथ चटर्जी के समर्थन में किया डोर टू डोर प्रचार
असमसोल । आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड की टीएमसी प्रत्याशी अमरनाथ चटर्जी के समर्थन में आसनसोल एकता सेवादल की ओर से वार्ड में डोर टू डोर प्रचार किया गया। कोरोना नियमों को देखते हुए मास्क पहनकर एवं सामाजिक दूरी का ध्यान रखकर गिने-चुने लोगों को लेकर चुनाव प्रचार किया गया। पद्दो तलाव, नवापाड़ा, गांजा गली, कमला भवन, बड़ा नाला, एनएस रोड सहित अन्य इलाके में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया गया। इस मौके पर उम्मीदवार अमरनाथ चटर्जी के साथ गोविंद शर्मा, मोहम्मद परवेज खान, मो. खुर्शीद, मुकेश शर्मा, राकेश केडिया, विमल जालान, भुनेश्वर भगत, संजय सकसरिया, प्रतीक शर्मा, दीपक भगत आदि उपस्थित थे। अमरनाथ चटर्जी ने लोगों से मिलकर आने वाले नगर निगम चुनाव में टीएमसी के पक्ष में मतदान करने की अपील की और यह आश्वासन दिया कि पार्षद बनने के बाद वह इस वार्ड की सभी समस्याओं के निराकरण की तरफ जरूरी कदम उठाएंगे। खासकर बाजार में पार्किंग और लोडिंग अनलोडिंग की समस्या साथ ही पानी की समस्या को भी दूर करेंगे।