मुराडीह एवं गढ़ध्रुवेश्वर स्टेशनों के बीच पावर एवं ट्राफिक ब्लॉक
आसनसोल । दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में मुराडीह एवं गढ़ध्रुवेश्वर स्टेशनों के बीच एफओबी गार्डरों के लांचिंग हेतु दिनांक 23.01.2022 (रविवार ) को 11:30 बजे से 15:25 बजे तक के लिए पावर एवं ट्राफिक ब्लॉक की आवश्यकता रहेगी।
परिणामस्वरूप,
गाड़ियों की रद्दगी :-
03594/03593 आसनसोल – पुरुलिया – आसनसोल मेमू पैसेंजर 23.01. 2022 (रविवार ) को रद्द रहेगी।
गाड़ियों का नियंत्रण :-
18184 दानापुर – टाटा एक्सप्रेस 23.01. 2022 (रविवार) को मार्ग में उपयुक्त रूप से 90 मिनटों के लिए नियंत्रित की जाएगी।
08647 आद्रा – आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल 23.01. 2022 (रविवार) को आद्रा स्टेशन से 10 मिनट विलंब से खुलेगी।