रेलवे टिकट बनाने के आरोप में बर्नपुर का व्यक्ति गिरफ्तार

आसनसोल । बर्नपुर स्टेशन रोड स्थित नेट वर्ल्ड साइबर कैफे में गुरुवार को आसनसोल आरपीएफ टास्क फोर्स की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर पर्सनल आईडी पर रेलवे टिकट बनाने के आरोप में सुरजीत दास को गिरफ्तार किया। साइबर कैफे से 15 रेलवे टिकट जब्त किया गया जिसका मूल्य 14,406 रुपया है। वहीं दुकान से कंप्यूटर और मोबाइल जब्त किया गया। आरोपी को बाराचक आरपीएफ पोस्ट को सौंप दिया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 143 रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
































