ट्रैफिक कॉलोनी में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से किया गया नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद
आसनसोल । आसनसोल के ट्रैफिक कॉलोनी इलाके में स्थित वीआईपी रोड इलाके में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर तृणमूल कांग्रेस की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां राज्य के कानून और लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक, अभिजीत घटक, अमरनाथ चटर्जी, भानु बोस सहित तृणमूल कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर मलय घटक सहित तमाम गणमान्य लोगों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर
माल्यार्पण किया। यहां अपने वक्तव्य में मलय घटक ने कहा कि राज्य में 2011 में ममता बनर्जी की सरकार बनने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस को यथा योग्य सम्मान दिया जा रहा है। इससे पहले केंद्र या राज्य कहीं भी किसी ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को वह सम्मान नहीं दिया। जिसके वह हकदार थे। उन्होंने बताया कि जिन को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में पता तक नहीं था। आज वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर पूरे भारत में किसी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनका असली सम्मान दिया है तो वह है राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने दी है।