आसनसोल नगर निगम के 22 नंबर वार्ड में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से बांटे गए मास्क ओर सैनिटाइजर
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 22 नंबर वार्ड इलाके में टीएमसी प्रत्याशी अनिमेष दास के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस के प्रयासों से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया। 22 नंबर रोड इलाके के कल्याणपुर बाजार, एचएलजी और कुमारपुर क्षेत्रों में कांग्रेस युवा कांग्रेस
के कार्यकर्ताओं ने निवेश के नेतृत्व में लोगों के बीच मास्क और सैनिटाइजर बाटे। इस मौके पर अनिमेष दास ने लोगों से कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए सावधान रहने मास्क पहनने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
करने सैनिटाइजर के इस्तेमाल करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान प्रवीण मंडल, बप्पा मुखर्जी, सचिन घोष, विजय घोष, परान खान, मोहम्मद साजिद, पवित्र मंडल, दीपक मंडल, अभिजीत मंडल आदि उपस्थित थे।