मिथिला चेतना संस्कृति समिति की ओर से मिलन समारोह व बनभोजक का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल के मां घाघरबुढ़ी मंदिर के पीछे बागबन्दी रोड स्थित अनंता रेसिडेंसी में रविवार को मिथिला चेतना संस्कृति समिति की ओर से मिलन समारोह व बनभोजक का आयोजन किया गया। इस मौके पर मिथिलांचल की महिलाओं ने मैथिली गीत से सभी का मन मोह लिया। कोरोना के निमयों का पालन कर कार्यक्रम आयोजित की गई।
वहीं मिथिला चेतना संस्कृति समिति की ओर से एक बैठक की गई। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। मौके पर समिति के अध्यक्ष कृष्ण मोहन मेहता, उपाध्यक्ष शम्भुनाथ झा, सचिव सुनील मिश्रा, मदन झा, शिवकांत मिश्रा, डा. ऐके झा, पीआर झा, आशिष भारद्वाज एवं अन्यन उपस्थित थे।