आसनसोल के रेलपार इलाके में एक करोड़ रुपये की लगी लॉटरी
आसनसोल । आसनसोल उतर थाना अंतर्गत रेलपार केटी रोड स्थित शिव मंदिर के पास स्थित बबलू कुशवाहा की लॉटरी दुकान से एक करोड़ की लॉटरी लगी। वहीं एक करोड़ रुपये की लॉटरी का इनाम किसे लगी है। इसका पता देर शाम तक नहीं चल पाया है। लॉटरी विक्रेता बबलू कुशवाहा के बताया कि उनके दुकान से ही लॉटरी टिकट खरीदी गई थी। वहीं उन्होंने बताया कि उनके अधिकतर ग्राहक रेलपार अंचल के ही है। इसलिए संभावना जतायी जा रही है कि लॉटरी रेलपार के ही किसी न किसी व्यक्ति को लगी है। अब देखना है कि किसे लॉटरी लगी है। गौरतलब है कि रविवार को ही रानीगंज में एक ट्रक चालक को एक करोड़ की लॉटरी लगी थी।