एफके ग्रुप की मदद से पूरे देश में इलाज कराना हुआ आसान – फिरोज खान(एफके)
आसनसोल । आजकल लोगों की जिंदगी में सबसे बड़ी समस्या है विभिन्न बिमारियां। ऐसे में अगर कोई आकर मदद का हाथ आगे बढ़ाए तो इससे अच्छा क्या होगा। इसके मद्देनजर आज एफके ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर फिरोज खान(एफके) ने बताया कि आजकल दुनिया में हर कोई किसी न किसी बीमारी से जूझ रहा है। लेकिन लोगों को सही अस्पताल की जानकारी न मिलने से उनकी परेशानियां बढ़ जाती है। लोगों को डॉक्टरों का अपॉइंटमेंट तक भी नहीं मिल पाता। फिरोज खान(एफके) ने कहा कि बंगाल से बड़ी संख्या में लोग या तो वेल्लोर या फिर चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल या फिर बेंगलुरु के निमहंस जाते है। लिवर के इलाज के लिए यहां से ज्यादातर लोग हैदराबाद जाते है। लेकिन सभी के पास इन अस्पतालों की पूरी जानकारी नहीं होती इन सब के मद्देनजर एफके ग्रुप के सहयोग से इंडो यूजि कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल ने पूरे भारतवर्ष के लोगों के लिए एक अभियान की शुरुआत की है जिससे पूरे देश के लोगों को वेल्लोर, अपोलो, निमहंस हैदराबाद के अस्पतालों के बारे में नि:शुल्क जानकारी हासिल हो सके। इसके साथ ही दोनों संस्थाओं की तरफ से लोगों की हर संभव मदद की जाएगी और डॉक्टरों के अपॉइंटमेंट दिलवाने में भी सहायता की जाएगी। इस संदर्भ में फिरोज खान ने कहा कि पूरे भारत में किसी को भी किसी भी अस्पताल में चिकित्सा से संबंधित कोई जानकारी पानी हो तो वह indougcscouncil@gmail.com पर मेल कर सकता है। 24 घंटे के अंदर उनको पूरी जानकारी निश्चित तौर पर मुहैया कराई जाएगी और संतोषजनक जवाब दिया जाएगा।