बाबा नीलकंड मंदिर प्रांगण में 24 घंटा अखंड कीर्तन पाठ का किया गया आयोजन

अंडाल । अंडाल ब्लॉक के खांडरा पंचायत अंतर्गत स्थित बाबा नीलकंड मंदिर प्रांगण में 24 घंटा अखंड कीर्तन पाठ का आयोजन किया गया। अखंड कीर्तन के शुभारंभ के पहले स्थानीय महिलाएं बच्चियां एवं पुरुषों द्वारा कलश यात्रा निकाला गया। बाबा नीलकंड मंदिर प्रांगण से कुछ दूर स्थित तालाब से जल लेकर यज्ञ स्थल पर पहुंचे। उसके बाद विधि विधान एवं मंत्र उच्चारण के बाद 24 घंटा अखंड कीर्तन पाठ एवं यज्ञ का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तृणमूल कांग्रेस रानीगंज टाउन के अध्यक्ष रुपेश यादव एवं उनकी धर्मपत्नी उपस्थित थे। इन लोगों ने यहां पहुंच कर पूरे विधि विधान के साथ यज्ञ में शामिल हुए एवं कलश यात्रा में शामिल होकर कलश लेकर यज्ञ स्थल तक पहुंच कर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना किया। 24 घंटा का उपवास भी रखा। इस अवसर पर रुपेश यादव ने कहा कि वह बाबा नीलकंठ मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ वर्षों से जुड़ा हुआ हूं। यहां जितने भी कार्यक्रम किए जाते हैं कमेटी के लोग हमें जरूर याद करते हैं। आज वह पूरे परिवार के साथ यहां उपस्थित हुए है और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है

आयोजन किया जाता था जिसमें अंडाल ब्लॉक एवं आसपास के क्षेत्र से हजारों लोग मंदिर प्रांगण में उपस्थित होकर प्रसाद रूपी खिचड़ी भोग लवटे है। लेकिन कुछ वर्षों से करोना महामारी को देखते हुए खिचड़ी भोज का आयोजन न कर 24 घंटा अखंड कीर्तन पाठ आयोजन किया जाता है।




































