अवैध रूप से कोयला काटते समय कोयला की चट्टान गिरने से दबने से चार लोगों की मौत, एक घायल
पांडेवश्वर । दुर्गापुर के फरीदपुर प्रखंड के मधाईपुर ओपन पिट खदान में अवैध रूप से कोयला काटते समय उपर से कोयला की चट्टान गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की दबने से मौत हो गयी। वहीं एक व्यक्ति के घायल की सूचना मिली है। यह दुखद घटना गणतंत्र दिवस की सुबह दुर्गापुर के फरीदपुर ब्लॉक के मधाईपुर ओपन पिट खदान में हुई। मरने वालों में चार एक ही परिवार के हैं। मृतकों की पहचान श्यामल बाउरी, पिंकी बाउरी, नटबर बाउरी और अन्ना बाउरी के रूप में हुई है। घायल किशोर बाउरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर सूचना पाकर पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, अंडाल के एसीपी ताहिर अनवर मौके पर पहुंचे। लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव को बरामद कर लिया गया। एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। पूरे इलाके में मातम का साया छाया हुआ है। इस मौके पर पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि सुबह ही उनको इस घटना की जानकारी मिली। काफी दुखद घटना है। 5 लोग कोयला चोरी करने खदान में उतरे थे। उनमें से 4 लोगों की मौत हो गई। उनके शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं एक व्यक्ति गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि यह एक चालू खदान है। इसके बावजूद भी कोयला चोरी करने के लिए लोग खदान में उतर रहे है। इससे साफ जाहिर होता है कि इसीएल का खदानों की सुरक्षा की तरफ कोई ध्यान नहीं है। उनका ध्यान सिर्फ और सिर्फ उत्पादन पर है। उन्होंने ईसीएल से खदानों की सुरक्षा और चाक-चौबंद करने की मांग की। ताकि भविष्य में इस तरह के दुर्घटना न हो।