गीतांजलि रेस्टोरेंट के अत्याधुनिक रूप का किया गया उदघाटन
आसनसोल । आसनसोल के फायर ब्रिगेड कार्यालय के सामने गीतांजल रेस्टोरेंट के अत्याधुनिक रूप का उदघाटन किया गया। इस मौके पर आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर अत्याधुनिक गीतांजलि रेस्टोरेंट का उदघाटन किया। इस संदर्भ में गीतांजलि रेस्टोरेंट के मालिक सुब्रत घांटी(मिठू घांटी) ने बताया कि वर्ष 1962 में उनके पिता ने इस रेस्टोरेंट का निर्माण किया था। लेकिन होटल के अत्याधुनिक बनाने के लिए रेस्टोरेंट को कुछ दिनों के लिए बंद करना पड़ा था। 26 जनवरी के दिन फिर से शुरू किया जा रहा है। यहां पर व्यंजनों का स्वाद और जनता को एक बार फिर से प्राप्त होगा। इस मौके पर गोरा घांटी, शुभजीत घांटी, डियन ओवरसीज बैंक के मैनेजर निशांत गौरव, उज्ज्वल बनर्जी, सचिन राय, पुष्कर राय, अनिल जालान, शंकर चौधरी, ओमनारायण प्रसाद सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।