अवैध कोयला के खिलाफ सीआईएसएफ ने चलाया अभियान
कुल्टी । अवैध कोयले के खिलाफ अभियान में सीआईएसएफ ने कुल्टी थाना के ईस्को रोड में अवैध कोयला से लदी साइकिल और मोटरबाइक में लदा अवैध कोयला जब्त किया। बताया जा रहा है
कि जब्त किया गया कोयला करीब 3 टन है। इसके साथ ही 17 साइकिल और एक बाईक जब्त किया गया है। कुल्टी थाना के नियामतपुर फाड़ी पर अवैध कोयला के साथ कोयले से लदी सभी साइकिल व मोटरबाइक पुलिस को सौंप दी गयी।