कुख्यात महिला ड्रग्स तस्कर मयना एक बार फिर चढ़ी पुलिस के हत्थे
कुल्टी । कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर फाड़ी क्षेत्र का प्रमुख नशा तस्कर मयना को फिर पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया। शुक्रवार की रात नियमतपुर फाड़ी की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से
सूचना मिलने के बाद नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अमित हलदर के नेतृत्व में ईस्को रोड के घर पर छापामारी की 40 ग्राम ड्रग्स जिसकी कीमत करीब एक लाख से ज्यादा है। महिला तस्कर को गिरफ्तार कर आसनसोल कोर्ट भेजा गया। सूत्रों ने कहा कि पुलिस जांच के मद्देनजर आरोपी हिफाजत में लेगी को लेगी।