आसनसोल के विकास के लिए मास्टर प्लान का होना जरूरी – जितेंद्र तिवारी
आसनसोल । आसनसोल के बाईपास स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में पार्टी की ओर से एक बैठक की गई। बैठक में पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा अध्यक्ष दिलीप दे, जिला प्रभारी विद्यासागर चक्रवर्ती, भाजपा के राज्य कमेटी सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी, जिला कोऑर्डिनेटर जितेंद्र तिवारी उपस्थित थे। वहीं पत्रकारों को संबोधित करते हुए जितेंद्र तिवारी ने कहा कि आसनसोल एक अनप्लांड शहर है। इस वजह से यहां के नागरिकों को बेहतर नागरिक सुविधा प्रदान करने के लिए एक मास्टर प्लान की जरूरत है। उन्होंने बताया कि चुनाव सर पर है। इसलिए भाजपा ऐसा नहीं कह रही है। उन्होंने बताया कि बीते 11अक्टूबर 2021 से ही वह एक मास्टर प्लान की मांग करते आ रहे है। इसके लिए उन्होंने तीन बार मंत्री मलय घटक से लेकर प्रशासन के हर स्तर पर गुहार लगाई है। लेकिन मास्टर प्लान बनाने में राज्य सरकार को कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में सत्तासीन टीएमसी को यह डर है कि अगर केंद्र सरकार द्वारा मास्टर प्लान को पारित कर दिया गया और आसनसोल का विकास हो गया तो इसका श्रेय भाजपा को जाएगा। भाजपा को श्रेय की जरूरत नहीं है इसका श्रेय भी तृणमूल कांग्रेस ही ले लेकिन कम से कम आसनसोल का विकास हो। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भारत के वर्तमान संघीय ढांचे के कारण खुद आसनसोल के विकास के लिए मास्टर प्लान नहीं बना सकती। राज्य सरकार के कैबिनेट द्वारा पारित मास्टर प्लान को केंद्र सरकार के पास भेजे जाने के बाद ही केंद्र सरकार यहां की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए राशि का आवंटन करेगी।उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार आसनसोल का विकास चाहती है और वहां के मंत्रियों ने कई बार आसनसोल के भाजपा नेताओं को कहा है कि आसनसोल के विकास के लिए जो भी चाहिए वह मुहैया कराने को राजी है। लेकिन इससे पहले यहां से एक मास्टर प्लान भेजे जाने की जरूरत है। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि आज से पहले कभी केंद्र में आसनसोल के प्रति इतना सद्भाव रखने वाली सरकार नहीं थी। आज आसनसोल के लिए सुनहरा मौका है। उन्होंने टीएमसी पार्टी के लोगों से भी आवेदन किया कि वह राजनीतिक स्वार्थ के लिए आसनसोल के विकास को कुंठित न करें और आसनसोल के विकास के लिए एक मास्टर प्लान बनाकर केंद्र सरकार को भेजे। उन्होंने कहा कि इसके बाद केंद्र सरकार से राशि का आवंटन करवाना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने विश्वास दिलाया एक बार अगर राज्य सरकार मास्टर प्लान बनाकर केंद्र सरकार को भेज देती है तो केंद्र सरकार आसनसोल के विकास को गति प्रदान करने के लिए जरूर राशि मुहैया कर देगी।