निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड अंतर्गत गोपाल नगर दुर्गा पूजा मंदिर परिसर में गोपाल नगर महिला दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। यहां चिकित्सकों ने नि:शुल्क नेत्र जांच, दंत जांच और जनरल स्वास्थ्य की जांच की गई। इस मौके पर संगठन की
अध्यक्ष अर्चना भारद्वाज ने कहा कि यहां हर साल संगठन की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है जो इस साल भी किया गया है। उन्होंने कहा कि इस साल इस तरह का यह पहला शिविर लगाया गया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी रक्तदान शिविर, कंबल वितरण जैसे सामाजिक
कार्य किए जाते रहेंगे। इस मौके पर अर्चना भारद्वाज के अलावा सचिव मंजू वर्मा, मुनमुन मालाकार, पूनम कुमारी, माया शर्मा, लीना शर्मा, रिनता घोष सहित इस संगठन की अन्य महिला सदस्य उपस्थित थी। यहां दंत चिकित्सक डॉ. अभिजीत सरकार, जनरल फिजिशियन डॉ.पीएस सेनगुप्ता , डॉ. एम आलम और नेत्र चिकित्सक डॉ. शौभिक मंडल ने इस शिविर में नि:शुल्क सेवा प्रदान की। इस मौके पर जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयां भी दी गई।