आसनसोल के 43 नंबर वार्ड में कई टीएमसी समर्थकों ने थामा भाजपा का दामन
आसनसोल । जैसे-जैसे आसनसोल में नगर निगम के चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। राजनीतिक उठापटक का दौर भी चलने लगा है। इसी क्रम में रविवार आसनसोल नगर निगम के 43 नंबर वार्ड में कुछ टीएमसी समर्थक वार्ड भाजपा प्रत्याशी आशा शर्मा के हाथों भाजपा का दामन थाम लिया। इस मौके पर
टीएमसी से भाजपा में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह अपनी मर्जी से भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी मर्जी से पार्टी चुनने और मतदान करने का अधिकार है। टीएमसी से भाजपा में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं में सुदर्शन राम, विनोद पंडित, राजीव दे आदि प्रमुख रहे।