75 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी कंचन मुखर्जी ने साइकिल से किया चुनाव प्रचार
बर्नपुर । आसनसोल नगर निगम चुनाव का प्रचार हमेशा की तरह सुर्खियों में रहता है। विभिन्न दलों के प्रत्याशियों की ओर से नए नए तरीके अपनाकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को आसनसोल नगर निगम के 75 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी कंचन मुखर्जी ने एक अनोखे अंदाज में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने 75 नंबर वार्ड के सांता, नया बस्ती, न्यू टाउन, बीपीएल क्वार्टर आदि इलाकों में साइकिल पर सवार होकर चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर उनके साथ पार्थ माजी, बाबाई माझी, कानाई विश्वास सहित अन्य शामिल थे। इस मौके पर कंचन मुखर्जी ने कहा कि जिस तरह से आए दिन पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं उससे आम आदमी के लिए मोटरसाइकिल चलाना काफी मुश्किल होता जा रहा है। साइकिल चलाने से सेहत भी सही रहती है और पर्यावरण को नुकसान भी नहीं पहुंचता। यही वजह है कि उन्होंने साइकिल से चुनाव प्रचार करने का सोचा। लोगों को अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।