छिनतई के ढेड़ घंटे में दो आरोपी को पुलिस ने दबोचा
अंडाल । अंडाल थाना अंतर्गत अंडाल ब्रिज पर सोमवार की दोपहर चार चक्का पर सवार अपराधियों ने मोटरसाइकिल सवार को रोक कर उनके पास से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। मोटरसाइकिल सवार ने संग संग पुलिस एवं कंपनी के मालिक को सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस रेस में आई। अंडाल पुलिस को पता चला कि छिनतई बाज आसनसोल की तरफ भागे है। आसनसोल में चारो तरफ नाका चेकिंग लगा दिया गया। आसनसोल में अपराधियों ने एक बेरिकेड्स को तोड़कर भागा। पुलिस को उस गाड़ी पर संदेह हुआ। पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को पकड़ा। दो आरोपी को पकड़ा गया। उनके पास से एक बंदूक भी बरामद हुई। दोनों आरोपियों को अंडाल थाना में लाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना में कंपनी के एक अधिकारी के शामिल होने के कारण उसे भी हिरासत में ली है। दो आरोपियों में एक बराबानी एवं दूसरा रानीगंज के नीमचा निवासी बताया जा रहा है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। वहीं कंपनी के पार्टनर अरूप चटर्जी ने कहा कि दुर्गापुर के झंडाबाद से मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके दो कर्मचारी जामुड़िया एक कंपनी के कर्मचारी के वेतन देने के लिए 4 लाख 52 हजार रुपया ले जा रहे थे। तभी अंडाल ब्रिज पर उनका रुपयों से भरा बैग चार पहिया वाहन पर सवार अपराधियों ने मोटरसाइकिल रोक कर छीन कर फरार हो गया। पुलिस बहुत कम समय में रिकवरी कर छिनतई बाज को गिरफ्तार कर ली। यह बहुत ही अच्छी बात है। उन्हें पुलिस पर गर्व है।