बाराबनी विधायक ने तीन दिवसीय जॉय जौहर आदिवासी मेला का किया उदघाटन
सालानपुर । राज्य सरकार की पहल से ब्लॉक प्रशासन के सहियोग से बाराबनी एंव सालानपुर ब्लॉक में आयोजित तीन दिवसीय जॉय जौहर आदिवासी मेला का उदघाटन मंगलवार बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। उदघाटन के दौरान पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, जिला परिषद सदस्य असित सिंह, जिला परिषद सदस्य पूजा मराडी, सालानपुर ब्लॉक बीडीओ अदिति बोस, संयुक्त बीडीओ राजेश कुमार, सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, बाराबनी पंचायत समिति अध्यक्ष माला बाउरी, उपाध्यक्ष सुकुमार साधु सहित अन्य मौजूद रहे।
वहीं ब्लॉक एवं आदिवासी उन्नयन समिति के तत्वावधान में आयोजित मेला में आदिवासी लोगों के लिये जनजातीय प्रमाण पत्र, वृद्धा भत्ता, लोक अदालत, स्वास्थ्य शिविर, स्वयं सहायता समूह कृषि सहित आदिवासियों के लिए सरकारी सुविधाओं सहित योजनाओं की जानकारी के लिए कई बूथ बनाये गये थे। मेला का शुभारंभ आदिवासी सांस्कृति नृत्यों, लोकगीतों, बांसुरी एवं वाद्य यंत्रों के अलावा आदिवासी समुदाय के सभी ग्रामीण मौजों के प्रधानों को विशेष सम्मान प्रदान कर किया गया।