बर्नपुर में हुआ नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन
बर्नपुर । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रदेश के सभी युवाओं को आत्मनिर्भर बनते हुए देखना चाहती है। इसी क्रम में शुक्रवार को बर्नपुर के नीमतला इलाके में राज्य सरकार की द्वारा एक नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चैटर्जी ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर तृणमूल यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव बबिता दास, पूर्व पार्षद मिलन मंडल, जीवन सुरक्षा के असीम सरकार सहित तमाम स्थानीय बाशिंदे उपस्थित थे।
अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती हैं कि राज्य का हर इंसान आत्मनिर्भर हो। यही वजह है कि इस नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया जिससे स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा सके। वहीं बबिता दास ने भी कार्यक्रम के दौरान ट्रेनिंग के लिए आई युवतियों को कहा कि ममता बनर्जी की इच्छानुसार इस ट्रेनिंग
सेंटर का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुआरे सरकार परियोजना की शुरुआत की है। उन्होंने आज दुआरे सरकार परियोजना के तहत कन्याश्री, स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड, लक्ष्मी भंडार के जरिए लोगों तक सरकार के योजनाओं का लाभ पंहुचाया जा रहा है। उन्होंने नर्सिंग स्कूल में आयी युवतियों को इस अवसर का फायदा उठाने की सलाह दी।