आसनसोल महावीर स्थान मंदिर में हुआ महारुद्राभिषेक, मंत्री पहुंचे
आसनसोल । जीटी रोड के किनारे स्थित आसनसोल महावीर स्थान मंदिर में सार्वजनिक श्रीश्री दुर्गापूजा व अखाड़ा कमिटि की ओर से महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिवजी का भव्य श्रृंगार किया गया। पूजा अर्चना के बाद संध्या आरती की गई। इसके उपरांत यहां भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य
अतिथि राज्य के मंत्री मलय घटक को सम्मानित किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान अरुण शर्मा, सोमनाथ गोराई, देवीलाल शर्मा,रवींद्र पसारी, अरविंद साव, पिंटु साव, विवेक बर्नवाल, किरण देवी, कृष्णा देवी,
कविता देवी सहित तमाम श्रद्धालु उपस्थित थे। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि इस महारुद्राभिषेक का आयोजन शिल्पांचल वासियों की भलाई के लिए किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पूरे विश्व के साथ साथ शिल्पांचल में भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अभी भी जिंदगी पूरी तरह से पटरी पर नहीं आई है।
ऐसे में महारुद्राभिषेक के माध्यम से देवादिदेव महादेव से समस्त शिल्पांचल वासियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। साथ ही उनकी जिंदगी में कोरोना के कारण जो समस्याएं आयी है उनके निराकरण की भी महादेव से प्रार्थना की गई ।