निगम चुनाव निष्पक्ष कराने की मांग को लेकर वामफ्रंट की ओर से एसडीएम को ज्ञापन
आसनसोल । आने वाले नगर निगम चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने की मांग पर सोमवार वामफ्रंट की तरफ से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। वामपंथी नेताओं की मांग थी कि आने वाले नगर निगम चुनाव में सत्ता पक्ष किसी प्रकार की धांधली न कर सके। इसके लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मुस्तैदी बरतनी होगी। इसके लिए उन्होंने 72 घंटे पहले सभी होटलों और लाजों में छानबीन करने की मांग की। साथ ही इनकी मांग थी कि सीपीवीएफ द्वारा वोट न करवाए जाए। इस संदर्भ में वरिष्ठ माकपा नेता पार्थ मुखर्जी ने कहा कि पिछले चुनावों के इतिहास को देखते हुए उन को आशंका है कि आसनसोल नगर निगम के चुनाव में भी सत्ता पक्ष टीएएमसी गड़बड़ी करने की कोशिश करेगी। जिन असामाजिक तत्वों को चुनाव के समय जेल के अंदर रहने की बात है। वह आज खुले घूम रहे हैं। इससे उनको आशंका है कि टीएमसी इन गुंडों के द्वारा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कहीं कहीं पुलिस भी असामाजिक तत्वों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि वामपंथी कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर गलत तरीके से 107 धारा लगाई जा रही है। वामपंथी प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर फाड़े जा रहे हैं।हालांकि उन्होंने कहा कि वामपंथी इससे विचलित नहीं है। वह चाहते हैं कि लोगों को अपना वोट डालने का अधिकार मिले और सत्तापक्ष को लोगों को डराने धमकाने का कोई मौका न मिले। पार्थ मुखर्जी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा 10 तारीख के बाद भी असामाजिक तत्व और बाहरी गुंडे क्षेत्र में घूमते दिखे तो वामफ्रंट की तरफ से विरोध किया जाएगा। इस मौके पर पार्थ मुखर्जी के अलावा सत्य चैटर्जी जयदीप चक्रवर्ती, तापस मुखर्जी, दीपायन राय सहित सभी प्रत्याशी मौजूद थे।
.