हर बूथ में टीएमसी का संगठन मजबूत हो – सायनी घोष
रानीगंज । पंजाबी मोड़ स्थित मिडवे ग्राउंड में तृणमूल कांग्रेस की ओर से चुनावी सभा की गई। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में तृणमूल युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सायनी घोष पहुंची। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सायनी घोष ने कहा कि उसने कहा कि कई टीएमसी कार्यालयों में उनकी तस्वीर लगी हुई है। इससे उनको खुशी हुई लेकिन उससे भी कहीं ज्यादा खुशी उन्हें इस बात पर होगी कि अगर हर बूथ में टीएमसी का संगठन मजबूत हो और किस बूथ में टीएमसी का संगठन मजबूत क्यों नहीं है। यह पता लगाना ज्यादा जरूरी है। उन्होंने टीएमसी का टिकट पाने वाले सभी प्रत्याशियों को बधाई दी और कहा कि ममता बनर्जी के जन कल्याणकारी योजनाओं को उन लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हर एक टीएमसी प्रत्याशी की होगी। उन्होंने कहा की टीएमसी की तरफ से जो भी प्रत्याशी खड़े हुए है। उन सब को लोगों के दिलों में जगह बनानी होगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में लोकसभा का चुनाव होने वाला है जो कि टीएमसी के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। लेकिन उससे पहले बंगाल में जितने भी चुनाव होंगे। उन सब में टीएमसी को सफल होना होगा तब कहीं जाकर राष्ट्रीय स्तर पर टीएमसी चुनौती पेश कर पाएगी। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि भाजपा नेता अर्जुन सिंह चुनाव को लेकर क्या बयान दे रहे हैं यह महत्व नहीं रखता। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य में अमन और शांति कायम है और आसनसोल नगर निगम का चुनाव भी शांतिपूर्वक होगा। उन्होंने कहा कि न तो टीएमसी को और नहीं जनता को भाजपा के किसी भी नेता के किसी बयान से कोई सरोकार है। क्योंकि भाजपा जनता से कट चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले नगर निगम चुनाव में टीएमसी भारी बहुमत से बोर्ड बनाएगी। इस मौके रानीगंज के टीएमसी के उम्मीदवारों मौजूद थे।
.