सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से एवं नगर निगम के सहयोग से 3 वेक्सिनेशन कैम्प सफल – सुरजीत सिंह मक्कड़
रानीगंज । रानीगंज बाजार गुरुद्वारा प्रांगण में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिख वेलफेयर सोसाइटी एवं रानीगंज बाजार गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से आसनसोल नगर निगम के सहयोग से फ्री वेक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया गया। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह ने कहा कि बंगाल कि मुख्यमंत्री के सहयोग एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इलाके की सिख संगत के सहयोग से यह कार्यक्रम चल रहा है। हम सभी का धन्यवाद करते हैं। खासकर के आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो सिखों के हित में हमेशा आगे कर के सहयोग देती है, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा हम लोग का यह तीसरा वेक्सिनेशन कैंप है, इसके बाद गोविंद नगर, दुर्गापुर के साथ और भी इलाकों में इस तरह का कैंप का आयोजन किया जाएगा। यहां पर सभी धर्म के लोगों को ध्यान में रख कर कार्य किया जा रहा है। खासकर प्रशासक अमरनाथ चटर्जी का एवं उनकी जो स्वास्थ्य टीम है उनका धन्यवाद करते हैं। इस तरह का आवेदन हम लोग का स्वीकार करके अपना पूरा सहयोग करके जनता की सेवा के लिए वह भी हमारे साथ हैं। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव तरसेम सिंह ने कहा यह जो कार्य हो रहा है आप सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और संगत के सहयोग से हो रहा है। प्रशासन हर समय हम लोगों की मदद करता है और सिख समाज के लिए बंगाल सरकार हर समय जनता की सेवा मुल्क कार्यो में सहयोग करती है। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता मनजीत सिंह (निरसा) ने कहा बंगाल सरकार
इस कोविड महामारी को दूर करने में लगी है। हम सिख संस्थाएं भी सरकार के साथ है। ताकि सभी जगह सभी लोग वेक्सिनेशन ले सके। इसके तहत बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिखों के हित में जो कार्य कर रही है और एक नहीं बल्कि दूसरे धर्म के लोग भी यहां पर आकर वेक्सीन ले रहे है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन हरजीत सिंह बग्गा ने कहा कि वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन हुआ है। उन्होंने कहा गुरु नानक साहिब जी ने हमलोगों को मानवता की सेवा सिखाई है। बस उनके मार्ग पर चलने की कोशिश कर रहे है। आज उसका प्रमाण है कि हम लोग बिना भेदभाव किए सभी वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन करवा रहे हैं। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसाइटी का धन्यवाद करते हैं। साथ में खासकर प्रशासन का जिन्होंने हमें पूरा सहयोग दिया है। इस कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी दौरे पर पहुंचे यहां पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एवं कार्यकारी प्रधान महासचिव ने उन्हें शॉल ओढ़कर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। अमरनाथ चटर्जी ने कहा सेंट्रल गुरुद्वारा के कार्यकारी प्रधान सुरजीत सिंह मक्कड़ का जनता के प्रति सेवा भावना अथाह है। हर सिख हमेशा सेवा में आगे रहता है। आने वाले दिनों में सिख समाज के लिए जो आवेदन उन्होंने किए हैं दुर्गापुर में भी कैंप का आयोजन के लिए जिला शासक से बातचीत चल रही है। वहां पर भी गुरुद्वारे में कैंप का आयोजन जल्द करने की कोशिश करेंगे और भी कहीं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को कोविड वेक्सिनेशन कैंप लगाना हो तो हमलोग हमेशा तैयार है। इस कर्यक्रम में सेंट्रल गुरुद्वरा प्रबंधक कमेटी के एवं सिख वेलफेयर सोसाइटी सहित रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी मेंबर, सेंट्रल गुरुद्वारा के कोषाध्यक्ष अजित सिंह, हरदेव सिंह, रानीगंज बाजार गुरुद्वारा के सचिव रबिंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, बलबीर सिंह, मंजीत सिंह, रणबीर सिंह, दलजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, बलजीत सिंह बग्गा, विकी सिंह, दीपक सिंह, बलजीत सिंह, सतिंदर सिंह, सुमित सिंह ,आशु सिंह ,जोनी सिंह खनूजा सेवादार उपस्थित थे।