रोटरी क्लब आसनसोल की तरफ से जरुरतमंद बच्चों को दी गईं रोजमर्रा की सामग्री
1 min readआसनसोल । आसनसोल रोटरी क्लब की तरफ से आसनसोल रेलवे अस्पताल कॉलोनी परिसर में स्थित भारत स्काउट एंड गाईड कार्यालय में 50 जरुरतमंद परिवारों के बच्चों को रोजमर्रा के जीवन मे जरुरत पड़ने वाली चीजें जैसे जुता, मोजा, वस्त्र चद्दर, पठन-पाठन सहित अन्य सामग्रियां प्रदान की गई। इस मौके पर आसनसोल रेल मंडल के नव नियुक्त डीआरएम परमानंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। रोटरी क्लब की तरफ से डीआरएम परमानंद शर्मा को सम्मानित किया गया।
डीआरएम ने खुद अपने हाथों से जरुरतमंद बच्चों में यह सामग्रियां वितरित की। इस मौके पर डीआरएम ने रोटरी क्लब के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से रोटरी क्लब के सदस्य सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। वह प्रशंसनीय है। इसके साथ ही उन्होंने आसनसोल रेल मंडल के मुखिया के रुप में रोटरी क्लब को आश्वासन दिया कि भविष्य में इनके सामाजिक कार्यो में रेलवे की तरफ से किसी भी प्रकार की मदद की जरुरत हो तो आसनसोल रेल मंडल हमेशा तैयार है। कार्यक्रम के दौरान सीनियर डीईएन 2 अमरेश मोहन, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अभिषेक दोकानिया, असिस्टेंट गर्वनर सात्विक लाल, पूर्व गवर्नर मनदीप सिंह लाली, निधि गोपालका, रुचिका दोकानिया, रंजन दास सहित रोटरी क्लब के तमाम पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान उपहार पाने वाले बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।