घाघर बुढ़ी मंदिर परिसर लॉज में बाहरी लोगों के रहने का आरोप, भाजपा ने किया हंगामा
आसनसोल । शनिवार को आसनसोल नगर निगम के लिए मतदान होने है। इससे पहले प्रशासन की तरफ से कहा गया था कि 72 घंटे पहले आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के किसी भी लॉज, होटल में बाहरी व्यक्तियों के ठहरने की अनुमति नहीं होगी। लेकिन शुक्रवार घाघर बुढ़ी मंदिर परिसर में बने आसनसोल नगर निगम के मैरिज हॉल में कुछ बाहरी लोगों के ठहरने की शिकायत करते हुए भाजपा के आला नेताओं ने जमकर हंगामा किया। लॉज में ठहरे लोगों से पूछा कि वह यहां क्या कर रहे हैं उन्होंने कहा कि वह शादी के लिए वहां पर आए हुए हैं। लेकिन भाजपा नेताओं का आरोप है कि वह लोग शनिवार निगम चुनाव के समय रिगिंग करने और बूथ कैपचरिंग करने के लिए वहां आए हुए हैं। इस संदर्भ में भाजपा जिला कोऑर्डिनेटर जितेंद्र तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि यह लोग जामुड़िया से आए हुए है। इनका एकमात्र उद्देश्य कल के मतदान के दौरान बूथ कैपचरिंग करना है। उन्होंने कहा कि अगर यह शादी में आए होते तो यहां सजावट होती यहां उजाला होता। अंधेरे में कौन सी शादी हो रही है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनको पता है कि बिना गड़बड़ी के वह चुनाव नहीं जीत सकते। इसीलिए बाहरी लोगों को लाकर बूथ कैपचरिंग करवा कर चुनाव जीतना चाहते हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा की अगर उनको ऐसे ही चुनाव जीतना है तो वह यह कह दे और वह लोग अपना नाम वापस ले लेंगे और बिना किसी विवाद के वह चुनाव जीत जाएंगे। इससे न तो किसी को नुकसान होगा और न ही पैसे का खर्च होगा। मौके पर पुलिस आकर मामले को शांत कराने की कोशिश कर रही है। समाचार लिखे जाने तक भाजपा समर्थक धरने पर बैठे है। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप दे, विधायक अग्निमित्रा पॉल, डॉ. अजय पोद्दार, भाजपा प्रदेश नेता कृष्णेन्दू मुखर्जी सहित अन्य मौजूद थे।