सामाजिक संस्था कोशिश ने अपने सदस्यों में बांटे खाद्य सामग्री
आसनसोल । सामाजिक संस्था कोशिश की तरफ से सरकारी सहयोग से आसनसोल के भगत सिंह मोड़ पर स्थित कार्यालय में एक कार्यकर्म का आयोजन किया गया। यहां कोशिश की तरफ से 168 सदस्यों में से हर एक को पांच किलो आलू और एक किलो मसूर की दाल दी गई। कार्यकर्म के दौरान कोरोना के सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोशिश के प्रोजेक्ट मैनेजर सरोज गिरी ने कहा कि कोशिश नामक यह संस्था प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजना राम के सहयोग से बीते लगभग 13 सालों से पश्चिम बर्दवान जिला में विभिन्न सामाजिक कार्य करती आ गया है। कोशिश की तरफ से एचआईवी हेपाटाईटिस टीबी जैसी बीमारियों की जांच की जाती है। इसे ग्रस्त लोगों की सेवा दी जाती है। शुक्रवार के कार्यकर्म के दौरान संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर सरोज गिरी के अलावा इम्तियाज खान, रमीज अंसारी, राजेश थंडर, आस्तिक सिंह आदि मौजूद थे।
.