निगम चुनाव के पहले ही आसनसोल में जगह-जगह शुरू हुआ हंगामा
आसनसोल । निगम चुनाव शनिवार की सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। वहीं शुक्रवार की शाम शहर के विभिन्न हिस्सों में बाहरी लोगों को लाकर बूथ लूटने के कान होटलों और लॉज में रखने का आरोप लगाते हुए भाजपा, सीपीएम, कांग्रेस ने विरोध किया और सड़क पर उतर आये। इस दौरान वाहनों में तोड़फोड़ तथा कुछ लोगों की पिटाई का भी आरोप लगा। टीएमसी ने विपक्षी दलों पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया। शाम में इसकी शुरूआत घाघरबुढ़ी मंदिर स्थित मैरेज हॉल से शुरू हुई हंगामा घंटों चली। इसके बाद सेनरेले रोड में कलकत्ता स्वीट्स के सामने एक नये होटल में बाहरी लोगों को रखने का आरोप लगाते हुए सीपीएम और बीजेपी ने पथावरोध कर दिया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप दे सहित अन्य नेता, माकपा के पार्थ मुखर्जी, सत्य चटर्जी, जयदीप चक्रवर्ती आदि थे। इस दौरान एक कार में तोड़फोड़ तथा लोगों कि पिटाई की गई। इसके बाद टीएमसी समर्थक पहुंचकर सीपीएम और बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाने लगे, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। कल्याणपुर हाउसिंग, धादका रोड आदि इलाके में भी बाहरी लोगों को लाकर रखने का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया। भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी, कृष्णेंदु मुखर्जी विभिन्न इलाकों में पहुंचे थे। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता और समर्थकों ने हीरापुर थाना का भी घेराव किया गया।
.