16 तारीख से फिर लगाए जाएंगे और दुआरे सरकार के कैंप – नितिन सिंघानिया
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया के नेतृत्व में शुक्रवार नगर के प्रशासनिक सभागार में एक जरूरी बैठक हुई। यहां आसनसोल नगर निगम चुनाव के बाद दुआरे सरकार योजना को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। पत्रकारों से बातचीत के क्रम में निगमायुक्त नितिन सिंघानिया ने कहा कि आसनसोल नगर निगम चुनाव संपन्न हो जाने के बाद चुनाव आचार संहिता हटने के उपरांत 16 तारीख से फिर से दुआरे सरकार योजना के तहत आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में दुआरे सरकार के कैंप लगाए जाएंगे। नितिन सिंघानिया ने कहा कि यह कैंप 16 से 21 फरवरी तक फिर 1 मार्च से 7 मार्च तक लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन कैंपों के जरिए स्वास्थ्य साथी, लक्ष्मी भंडार सहित राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी और इससे पहले इन पर योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने में जो भी परेशानी आ रही थी। उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। नितिन सिंघानिया ने साफ किया कि दुआरे सरकार एक राज्य सरकारी योजना है और इसके संचालन की पूरी जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर होगी।
.