कोयलांचल बचाओ मंच की तरफ से आसनसोल में देवचा पचामी परियोजना का किया गया विरोध
आसनसोल । कोयलांचल बचाओ मंच की तरफ से रविवार आसनसोल बार एसोसिएशन भवन में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। यहां बीरभूम के देवचा पचामी में ओसीपी बनाने का पुरजोर विरोध किया गया। इस संदर्भ में इस संगठन के एग्जीक्यूटिव सदस्य गौतम घटक ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से देवचा पचामी में कोयला उत्खनन के लिए ओसीपी बनाने की योजना है।उन्होंने कहा कि उस इलाके में कोयला निकालने को लेकर केंद्र सरकार भी इच्छुक नहीं है। कोल इंडिया ने कहा कि यहां से कोयला निकालना फायदे का सौदा नहीं है। उन्होंने इस कोल ब्लॉक को राज्य सरकार को दे दिया है। अब राज्य सरकार वहां पर एक ओसीपी बनाकर कोयला उत्खनन करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कारणवश वहां रहने वाले आदिवासियों को वहां से हटाने की परियोजना बनाई जा रही है
गौतम घटक ने कहा कि यह आदिवासी वहां से हटना नहीं चाहते। उन्हें जवाब दें या पुनर्वास की कोई लालसा नहीं है। वह अपने जल जंगल जमीन के हक को नहीं छोड़ना चाहते। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में ओसीपी बनाने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इससे पर्यावरण पर काफी बुरा असर पड़ता है उन्होंने कहा कि अगर वहां से कोयला निकालना ही है तो पीट माइनिंग की जाए जिससे पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे। उन्होंने कहा कि देवचा पचामी में राज्य सरकार जिस तरह से ओसीपी बनाना चाहती है। उससे कोई फायदा तो होगा ही नहीं उल्टा वहां रहने वाले लोगों को विस्थापित किया जाएगा और पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचेगा। इस मौके सुदिप्ता पाल, इंद्रजीत मुखर्जी, शैलेंद्र मिश्रा, मोहित गायन, डॉ. सुरेश बाईन, सुमन कल्याण मलिक सहित अन्य मौजूद थे।
.