माकपा के आला नेता पहुंचे आसनसोल जिला अस्पताल घायल माकपा कर्मी का पूछा हाल-चाल
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ था। इस दौरान माकपा की तरफ से आरोप लगाया गया कि बर्नपुर इलाके में तृणमूल कांग्रेस आश्रित गुंडों ने माकपा समर्थक आकाश और रवि की इतनी बुरी तरह से पिटाई की थी कि उनका एक पाव टूट गया था। उनको इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार माकपा के कुछ आला नेता और कार्यकर्ता घायल कर्मी को देखने आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचे। इनमें पार्थ मुखर्जी, सत्यजीत चैटर्जी, जयदीप चक्रवर्ती आदि प्रमुख थे। इस मौके पर पार्थ मुखर्जी ने कहा कि शनिवार जिस तरह से आसनसोल नगर निगम चुनाव के दौरान टीएमसी आश्रित गुंडों ने पूरे आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में गुंडागर्दी की वह शर्मनाक है। इसकी मिसाल इतिहास में कहीं नहीं दिखती। उन्होंने कहा कि कल चुनाव नहीं चुनाव के नाम पर लूट हुई थी। उन्होंने कहा कि कल जिस तरह से वामफ्रंट के प्रत्याशियों के साथ-साथ समर्थकों और कार्यकर्ताओं पर टीएमसी आश्रित गुंडों ने हमला किया। उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने इसे पूरी तरह से अलोकतांत्रिक करार दिया और कहा कि घायल अर्जुन और राव की इलाज की पूरी जिम्मेदारी पार्टी की तरफ से ली जाएगी।
.