Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

अज्ञात महिला की मदद किया ट्रैफिक पुलिस


अंडाल । अंडाल ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक अनजान और बेवस महिला को सहारा दिया गया। अंडाल ग्राम के निकट मानसिक रूप से बीमार एक महिला इधर उधर भटक रही थी। जिसके बाद अंडाल ट्रैफिक के सिविक वॉलिंटियर्स हेमंत मित्रा की नजर उस महिला पर पड़ी। हेमंत मित्रा उस महिला को अपने साथ थाना लेकर पहुंचा। उससे पूछताछ की गई जिस दौरान पता चला कि महिला आसाम की रहने वाली है और वह अपना रास्ता भटक गई। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसके पैर में चोट भी लगी हुई है। जिसके बाद महिला को खांड्रा स्थित हेल्थ सेंटर में ले जाया गया। तत्काल मरहम पट्टी करवाई गई। महिला के परिजनों का कुछ पता नहीं चल पाया जिसके कारण अंडाल ट्रैफिक के उच्च अधिकारियों हेमंत मित्रा, सागर रॉय, सुपर्णा दास, जगदीश बारीक की मौजूदगी में महिला को अंडाल स्थित एक संस्था में रखने का निर्णय लिया गया। जब तक उनके परिजनों का पता नहीं चल जाता है। तब तक उस महिला को अंडाल परिवार नामक संस्था के पास ही रखा जाएगा। हालांकि पुलिस लगातार उनके परिवार वालों से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *