पॉलिटेक्निक के छात्रों ने ऑफ लाइन परीक्षा का किया बॉयकॉट
सालानपुर । सालानपुर ब्लॉक के रूपनारायणपुर स्तिथ नजरूल सेनेट्री पॉलीटेक्निक कॉलेज के सभी छात्रों ने मंगलवार प्रथम वर्ष की ऑफलाइन आंतरिक परीक्षा का बॉयकॉट(बहिष्कार) करते हुए कॉलेज प्रबंधन सहित कॉउंसिल के खिलाफ कॉलेज परिषर में जमकर नारे बाजी की। छात्रों ने परीक्षा को तत्काल रद्द कर ऑनलाइन परीक्षा कराने या दो महीनों तक ऑफलाइन परीक्षा को स्थगित करने की मांग करते हुऐ कॉलेज प्रधानाध्यापक डॉ. फारूक अली को ज्ञापन सौंपा। बता दे कि बीते बुधवार छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा किये जाने के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया था। मंगलवार से पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रथम वर्ष का ऑफलाइन इंटरनल परीक्षा शुरू होना था। सुबह परीक्षा को रद्द करने को मांग करते हुऐ प्रथम वर्ष के सभी छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में परीक्षा के बायकॉट का बोर्ड लेकर ऑफलाइन परीक्षा का विरोध जताया। छात्रों की मांग है कि उनका सिलेबस को पूरा किया जाए फिर ऑफलाइन परीक्षा लिया जाये। विषय को लेकर पॉलिटेक्निक प्रथम वर्ष की छात्रा बर्षा बाउरी ने कहा कि कोरोना में वह लोग को ऑनलाइन क्लास कराया जा रहा था। कॉलेज के शिक्षकों की ओर से परीक्षा भी ऑनलाइन कराने की बात कही जा रही थी। अचानक से कुछ दिनों पहले कॉलेज खुलते ही उन्हें ऑफलाइन परीक्षा की नोटिस दी गई। वह लोगों को स्लेबस अभी बहुत बाकी है। प्रेक्टिकल क्लास भी ऑफलाइन नहीं हुआ। ऐसे में ऑफलाइन परीक्षा कैसे दे सकते है। ऑफलाइन परीक्षा को लेकर प्रदर्शन भी किया फिर भी परीक्षा को स्थगित या ऑनलाइन कराने के बजाये ऑफ लाइन परीक्षा करवाया जा रहा था। इसलिए उनलोगों ने परीक्षा का बॉयकॉट करने का फैसला किया। जब तक हमारा स्लेबस पूरा नहीं होगा, वह लोग कोई भी परीक्षा नहीं देंगे। सभी छात्रों का भविष्य अब महाविद्यालय एंव कॉउंसिल के हाथ में है। वह लोग ऑफलाइन परीक्षा देते तो भी परिणाम सही नही आता।
वहीं छात्रों द्वारा परीक्षा बॉयकॉट किये जाने को लेकर प्रधानाध्यापक डॉ. मोहम्मद फारूक अली ने कहा मैंने पहले ही उच्च अधिकारियों को छात्रों की समस्याओं से अवगत करा दिया था। आज भी छात्रों के परीक्षा बॉयकॉट एंव दिए गये ज्ञापन को वह सम्बंधित उच्चाधिकारियों तक भेज दिया। आगे जैसा मुझे आदेश दिया जायेगा उस पर कार्य किया जायेगा।