श्री हरिहर बालिका विद्यालय के सामने का बिजली का पोल मौत को दे रहा बुलावा
कुल्टी । आसनसोल नगर निगम के 59 नम्बर वार्ड के श्री हरिहर बालिका विद्यालय के सामने का बिजली का पोल मौत को बुलावा दे रहा है। बताया जाता है कि सीतारामपुर रेलवे स्टेशन जाने से लेकर नियामतपुर जाने का एक मात्र मुख्य रास्ता है। इस रास्ते पर काफी संख्या में बड़े छोटे वाहन आना जाना करते है। इस रास्ते पर मुख्यता तीन चार छोटे बड़े स्कूल भी है। घटना के सम्बंध में भाजपा आसनसोल जिला युवा नेता टिंकू वर्मा ने कहा की यह पोल सीतारामपुर नियामतपुर जाने आने का महत्वपूर्ण रास्ता पर स्थिति है। इस रास्ते पर श्री हरिहर बालिका स्कूल है। जिसके सामने यह मौत का पोल बिजली के तारों के सहारे झूल रहा है। जिसमें सैकड़ो की संख्या में छात्र और छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने आते है। इस मौत के पोल के समक्ष ही बराकर बिजली विभाग का सीतारामपुर बिजली सब स्टेशन भी है। श्री वर्मा ने कहा आश्चर्य की बात है । मौत के इस पोल से सामने नियामतपुर का सबसे बड़ा शिवरात्रि मेला साल में एक बार होता है। जो 15 दिनों तक चलता है। वह मेला भी मंगलवार से आरभ होने वाला है। बराकर बिजली विभाग मेला को बिजली का कॉन्केसन देता है। उस के बाद भी लटका हुआ मौत का पोल आम जनता के जिंदगी को मौत में तब्दील करने के लिये हाई टेंसन तार, के साथ घरों में दिये जाने वाले 220 वाल्ट का तार के सहारे लटका हुआ। मौत का पोल बना हुआ है। आप को बता दे इसी पोल के नीचे मेला आरभ होने के बाद से ही स्थानीय युवा मोटरसाइकिल पार्किंग भी करते है। बराकर बिजली व्यवस्था की नाकामी से आम लोगों को करंट अपने चपेट में ले सकता है। जो एक बड़ी दुर्घटना में तब्दील हो सकता है।
.