आसनसोल मेयर सह बाराबनी बिधायक के हाथों सालानपुर में कई योजनाओं का हुआ उदघाटन
सालानपुर । सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत शनिवार को आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय के हाथों क्षेत्र में कई योजनाओं का उदघाटन किया, जिसमें नमोकेशिया प्राथमिक विद्यालय के निकट करीब 12 लाख पचास हजार की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का उदघाटन, कुशूमकनाली में लगभग 12 लाख की लागत से पीसीसी सड़क, जीतपुर फुटबॉल ग्राउंड तथा रामपुर गांव में हाई मास्क लाइट एवं अरविंद नगर शनि मंदिर के निकट लगभग 4.5 लाख की लागत से ओवर हेड टैंक समर पम्प का उदघाटन किया गया। मौके पर उपस्थित मेयर सह विधायक बिधान उपाध्याय ने कहा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रयास से क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। योजनाओं का लाभ जो तृणमूल के साथ है, या जो साथ नहीं है। सभी को बराबर मिल रही है, इसीलिए प्रगतिशील पार्टी और नेता पर विस्वास रखे। ताकि क्षेत्र का स्वर्णिम विकास हो सके। मौके पर जिला परिषद कर्माध्यक्ष सह सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष मो. अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सहसभपति विद्युत मिश्रा, उत्तर रामपुर जीतपुर प्रधान तापस चौधरी, अपर्णा राय, वीर सिंह, सुजीत मोदक समेत अन्य उपस्थित रहे।