रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स की चुनाव सम्पन्न, मतगणना आज
रानीगंज । रविवार को रानीगंज की ऐतिहासिक चेम्बर ऑफ कॉमर्स की वार्षिक मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई। पूर्व में चेम्बर ऑफ कॉमर्स की वोटिंग प्रक्रिया को लेकर काफी अफरा तफरी मचती थी। लेकिन इस बार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हुई। इस व्यवसाय संगठन में सिर्फ रानीगंज शहर के सदस्य ही नहीं है कोलकाता से बराकर और बांकुड़ा से बीरभूम तक के चेम्बर सदस्य हैं। इस बार चेंबर ऑफ कॉमर्स के 1074 मतदाताओं में से 776 मतदाताओं ने 30 उम्मीदवारों को वोट दिया। पूर्व में पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप कर स्थिति को संभालना पड़ता था। लेकिन इस बार रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स में ऐसी कोई स्थिति नहीं हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार 30 प्रतियोगियों का आमना-सामना हुआ। जिसमें से 23 सदस्यों की एक कमेटी बनेगी।गौरतलब है कि रानीगंज बिजनेस कमेटी यानी आरबीसी इस बार ग्रुप के करीब 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शामिल हुए हैं। जबकि ट्रांसपेरेंट रिस्पॉन्सिबल प्रोग्रेसिव (टीआरपी) ग्रुप के 6 प्रत्याशी ने वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा लिया है और एक निर्दल प्रत्याशी भी है। कहने की जरूरत नहीं है कि बोर्ड के गठन में आरबीसी पहले से ही जो विशेष भूमिका निभा रहा है क्योंकि आरबीसी समूह के पास अधिक प्रत्याशी हैं। उल्लेखनीय है कि मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सुरेश सरया चुनाव आयुक्त के रूप में उपस्थित हुए, जबकि चुनाव समिति के चेयरमेन प्रमोद कुमार जैन, संयुक्त चुनाव आयुक्त के रूप में मौजूद रहे। एडवोकेट रत्नापानी मुखर्जी । इस चुनाव प्रक्रिया में चुनाव समिति के कुल 18 सदस्य होते हैं। गौरतलब है कि आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स की तरह रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स में भी चुनाव प्रक्रिया अब से दो साल में होगी । इस चुनाव प्रक्रिया के नतीजे सोमवार को घोषित किए जाएंगे। पता चला ह वोटों की गिनती सोमवार सुबह 11 बजे से 5 टेबल के जरिए की जाएगी, जिसके नतीजे सोमवार दोपहर को घोषित किए जाएंगे। आरबीसी ग्रुप के प्रत्याशी ज्यादा होने से पहले से ही आरबीसी ग्रुप शीर्ष पर है। चुनाव प्रक्रिया में एक उम्मीदवार रोहित खेतान ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के अंत मे बोर्ड के गठन के बाद चेम्बर ऑफ कॉमर्स को और कैसे समृद्ध किया जाए। इस पर विचार किया जाएगा। वह जीत को लेकर आशावादी है।