यूक्रेन से आसनसोल लौटी छात्रा, हुआ स्वागत
आसनसोल । आसनसोल उतर थाना अंतर्गत रेलपार ओके रोड निवासी मेडिकल छात्रा साहलीन साजिद रविवार को युक्रेन से अपने अपने घर सुरक्षित पहुंची। साहलीन के पिता मोहमद साजिद ने बताया की जब से युक्रेन और रूस के बीच युद्ध छिड़ा है। उसी समय से वह उनकी बेटी की सलामती को लेकर काफी चिंतित थे। साहलीन ने बताया की वह जिस तरह से युक्रेन में फंसी थी। उसे देख उसको यह यकीन नहीं था की वह अपने घर सुरक्षित वापस आ पायेगी। अपने परिजनों से दोबारा कभी मिल पायेगी। साहलीन ने बताया की सुबह से लेकर शाम तक सिर्फ और सिर्फ उसको बम और गोले बारूद के धमाके सुनाई देते थे। साथ में लगातार खतरे का सायरन बज रहा था। वहां इंटरनेट सेवा भी ठीक से काम नहीं कर रहा था। उसको अपने वतन भारत आने के लिये उसे भी ठंड और बर्फबारी में भूखे और प्यासे खुले आसमान से गुजारनी पड़ी। उनके साथ उस समय और भी कई छात्र और छात्राएं थी।
वहां का माहौला काफी भयावह था पर उस समय उसे भारतीय एम्बेसी के द्वारा काफी मदद मिली और उनके साथ अन्य छात्रों को भारत सही सलामत पहुंचाया गया। साहलीन के घर वापसी पर उसके परिजनों ने उसका बैंड और बाजे गाजे के साथ स्वागत किया। यहां तक की साहलीन ने केंक भी काटा और पुरे इलाके में मिठाई बांटी गई।