आसनसोल नगर निगम में हुई एक जरुरी बैठक, वैक्सीन को लेकर हुआ बड़ा ऐलान
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम में एक जरुरी प्रशासनिक बैठक की गई । इस बैठक में कोरोना की वैक्सीन और दुआरे सरकार परियोजना को लेकर विस्तृत चर्चा की गई । बैठक के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए नगर निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया ने कहा कि अभी तक पूरे निगम इलाके में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन के 13 कैंप और बस्ती इलाकों मे सात कैंप यानी कुल 20 कैंप चल रहे हैं । नितिन सिंघानिया ने कहा कि गुरुवार से और 13 कैंप लगाए जाएंगे ।
यानी कुल 33 कैंप लगाए जाएंगे और हर कैंप मे रोजाना 300 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी । इसके साथ ही दुआरे सरकार परियोजना को लेकर उन्होंने बताया कि दुआरे सरकार के 22 कैंप और बढ़ाए जाएंगे । हर बोरो मे एक एक केंद्र और सात नंबर बोरो इलाके मे दो केंद्र बढ़ाए जाएंगे । इन शिविरो मे आसनसोल नगर निगम के बाशिंदों तक राज्य सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंहुचाया जाएगा । उन्होंने बताया कि इन कैंपो के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग आएं और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें । कमिश्नर ने बताया कि हर केंद्र मे तीन दिन कैंपों का आयोजन किया जाएगा जिससे लोगों ओ आसानी से इन योजनाओं का लाभ मिल सके ।