आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए वामफ्रंट मनोनीत माकपा प्रत्याशी पार्थ मुखर्जी ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के उपरांत वह पत्रकारों से मुखातिब हुए उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता औद्योगिक शहर आसनसोल के उद्योगों को बचाना है। उन्होंने कहा कि एक समय आसनसोल में कई कारखाने थे। लेकिन अब उनमें से बहुत से कारखाने बंद पड़ गए हैं। उनकी पहली प्राथमिकता इन उद्योगों को पुनर्जीवित कर औद्योगिक क्षेत्र आसनसोल की पुरानी गरिमा को वापस लौटाना है। इसके उपरांत गंगा जमुनी तहजीब वाली आसनसोल की धरती पर सांप्रदायिक सौहार्द को पुनः स्थापित करना भी उनकी एक और प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें आसनसोल के भाईचारे को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सांसद के रूप में उनकी प्राथमिकता आसनसोल की गंगा जमुनी तहजीब को फिर से स्थापित करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीते नगर निगम चुनाव में जिस तरह से टीएमसी द्वारा धांधली की गई थी। इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। आज पार्थ मुखर्जी जब नामांकन दाखिल करने पहुंचे तो उससे पहले बीएनआर मोड़ स्थित रवींद्र भवन के सामने से वामपंथियों ने एक जुलूस निकाला यहां आसनसोल के पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी, गौरंगो चटर्जी, इलेक्शन एजेंट मनोज दत्ता, जयदीप चक्रवर्ती सहित तमाम वामपंथी कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे। यह सभी जुलूस की शक्ल में एचएलजी अस्पताल मोड़ तक पहुंचे। इसके बाद आमना खातून, आरसी सिंह को साथ लेकर पार्थो मुखर्जी ने जिला शासक कार्यालय के अंदर जाकर अपना नामांकन दाखिल किया।