शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का 91वां शहीदी दिवस मनाया गया
आसनसोल । आज देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का 91वां शहीदी दिवस है । आज ही के दिन अंग्रेजों ने लाहौर जेल में इन तीनों को फांसी के फंदे पर लटकाया था। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने आसनसोल नगर निगम की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आसनसोल के भगत सिंह मोड़ पर बने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर राज्य के कानून और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में माल्यार्पण किया गया। इस मौके यहां वशिमूल हक, श्रावणी मंडल, सोना गुप्ता, प्रवीर धर कॉरपोरेशन के वीरेन अधिकारी, कल्लोल राय सहित नगर निगम के तमाम कर्मी उपस्थित थे। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि शहीद भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु ने देशभक्ति की जो मिसाल पेश की थी। वह सदियों तक याद रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि भगत सिंह जैसे वीरों की वजह से ही हमें आजादी मिली। लेकिन आज कुछ ताकते भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु के आदर्शों के साथ खिलवाड़ कर रही है। हमें इन ताकतों को हर कीमत पर रोकना होगा इसके लिए उन्होंने देश के युवाओं को आगे आकर लोकतंत्र को और मजबूत बनाने और धर्मनिरपेक्षता की राह पर चलने की अपील की।
दूसरी तरफ नौजवान पंजाबी सभा की तरफ से भी शहीद भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस पर उनको याद किया गया। इस मौके पर नौजवान पंजाबी सभा की तरफ से अजीत सिंह रघुवर सिंह कल्याण सिंह रंजीत सिंह ढल चरणजीत सिंह आदि उपस्थित थे। नौजवान पंजाबी सभा के सदस्यों ने भी शहीद भगत सिंह सहित तीनों शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इनका कहना है कि भगत सिंह जैसे सपूतों की वजह से ही हमें आजादी मिली और अब यह हमारा फर्ज है कि हम इनके खून से सींची हुई आजादी को संजो के रखने के लिए हर संभव प्रयास करें ताकि हमारे देश पर बाहरी हो या अंदरूनी कोई भी ताकत आंखें ना तरेर सके।