सीतारामपुर मुजरापट्टी में छापमारी, हड़कंप, 5 महिला सहित छह गिरफ्तार
कुल्टी । कुल्टी थाना के नियामतपुर फाड़ी अंतर्गत सीतारामपुर मुजरापट्टी में पुलिस छापामारी कर 5 महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया। महिलाओं को महिला थाना आसनसोल भेज दिया गया वहीं पुरुष को आसनसोल ले जाया गया है। इस विषय पर डीसीपी वेस्ट अभिषेक मोदी ने 6 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहां की शिकायत के आधार पर इनको गिरफ्तार किया गया है पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही हैं। सनद रहे कि नियामतपुर एवं सीतारामपुर इलाके में 3 रेडलाइट क्षेत्र है। यहां पर पुराने जमाने के तर्ज पर तबला, हारमोनियम की धुन पर घुंघरू पहन कर नर्तकियों द्वारा मुजरा अभी भी चलता है। उक्त मुजरा पट्टी में दूसरे राज्य के लोगों का आना जाना है। बुधवार को आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट के डीडी विभाग के एडीसीपी के नेतृत्व में टीम ने एक घर में छापा मारी कर 5 महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर अपने साथ कुल्टी थाना ले गई। वहां से पूछताछ करते हुए महिला को आसनसोल महिला थाना और पुरुष को आसनसोल थाना भेज दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मुंबई की रहने वाली एक युवती जो कि पहले यहां रहती थी। फिलहाल अभी मुंबई में रहती है। उसके द्वारा एक शिकायत पुलिस आयुक्त से की गई है। जिसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त अजय कुमार ठाकुर के आदेश पर मुजरा पट्टी में छापामारी की गई है।