टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में 29 नंबर वार्ड टीएमसी कार्यालय में हुई कर्मी सभा
आसनसोल। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को लेकर आसनसोल नगर निगम के 29 नंबर वार्ड अंतर्गत टीएमसी पार्टी कार्यालय में एक कर्मी सभा का आयोजन किया गया। टीएमसी वार्ड अध्यक्ष राजा गुप्ता की अगुआई में हुई इस सभा में इस वार्ड के कई वरिष्ठ टीएमसी नेता और बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। सभी नेताओं ने अपने वक्तव्य में टीएमसी कर्मियों को लोगों के घर घर जाकर आने वाले लोकसभा उपचुनाव को लेकर जनता को टीएमसी के पक्ष में मतदान करने के लिए अनुरोध करने की हिदायत दी। वहीं राजा गुप्ता ने कहा कि लोगों से अपील करने के साथ साथ उनको यह भी समझना होगा कि वह शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में वोट क्यों डालें ? इसकी वजह है ममता बनर्जी की 74 जनकल्याणकारी योजनाएं जिनका लाभ पुरे बंगाल की जनता को मिल रहा है। उन्होने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा का आसनसोल से चूना जाना ममता बनर्जी के साथ साथ मलय घटक के हाथों को भी मजबूत करेगा। राजा गुप्ता ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि अभी तक आसनसोल से टीएमसी का कोई भी सांसद नहीं चूना गया है। उन्होने टीएमसी कर्मियों से इस बार इस कमी को पुरा करने और शत्रुघ्न सिन्हा को भारी से भारी मतों से जीत दिलाने के लिए जी तोड़ मेहनत करने की अपील की।