पांडवेश्वर में तृणमूल समर्थकों ने शुवेंदु अधिकारी का पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन
पांडवेश्वर । विधानसभा में भाजपा के जघन्य हमले के विरोध में तृणमूल ने जुलूस निकाला और विपक्षी नेता शुवेंदु अधिकारी का पुतला फूंका। दुर्गापुर के फरीदपुर प्रखंड के लौदोहा में विरोध जुलूस निकाला गया। जुलूस में पांडवेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, दुर्गापुर फरीदपुर प्रखंड अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी और तृणमूल कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। जुलूस लाउदोहा बीडीओ कार्यालय से दुर्गापुर फरीदपुर थाना तक पहुंचा। अंत में लाउदोहा विधायक कार्यालय के सामने शुवेंदु अधिकारी का पुतला दहन किया गया। सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान तृणमूल विधायक असित मजूमदार पर हमले के विरोध में लाउदोहा तृणमूल कांग्रेस कर्मियों ने सड़कों पर उतरकर सोमवार शाम करीब सात बजे विरोध प्रदर्शन शुरू किया। विधानसभा में हंगामे के खिलाफ टीएमसी का दुर्गापुर में प्रदर्शन किया गया।