केन्द्रीय विद्यालय आसनसोल में ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
आसनसोल । शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम को सीधे-सीधे देखने हेतु विद्यालय के प्राचार्य संतोष सोनी के मार्गदर्शन में विभिन्न व्यवस्थाएं की गईं, जिसमें दूरदर्शन, ई-कक्षा, स्मार्ट बोर्ड, प्रोजेक्टर आदि पर कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी द्वारा बच्चों के परीक्षा से सम्बंधित सवालों के जवाब सुनकर बच्चे तनाव मुक्त दिखाई दे रहे थे। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव सम्बंधित प्रश्नों के जवाब दिए। इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में किया गया। ‘परीक्षा पर चर्चा’ का यह पांचवा संस्करण है, जिसमें देश विदेश के कई छात्र, शिक्षक, अभिभवकों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम निश्चित रूप से परीक्षार्थियों हेतु लाभदायक है।