निगम क्षेत्र में भाजपा को मिले होर्डिंग लगाने का अधिकार – अग्निमित्रा पॉल
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल ने शुक्रवार आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मेयर से चुनाव प्रचार के लिए भाजपा को भी उतने ही होर्डिंग लगवाने की अनुमति देने की मांग की जितने होर्डिंग टीएमसी प्रत्याशी के समर्थन में पूरे आसनसोल में लगाए गए हैं। अग्निमित्रा पाल ने कहा के उनको आसनसोल में 12 हार्डिंग लगाने की अनुमति मिली है। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि बर्नपुर इलाके में उनके होर्डिंग को खोल दिया गया है। जबकि टीएमसी को पूरे आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में 72 होर्डिंग लगाने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि वह एक भी ज्यादा हार्डिंग लगाने की अनुमति नहीं मांग रही हैं लेकिन उनको भी उतने ही हार्डिंग लगाने दिए जाएं जितने हार्डिंग टीएमसी प्रत्याशी के समर्थन में लगाए जा रहे हैं
भाजपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि बीएनआर में उन्होंने झाड़ियों के बीच अपना हार्डिंग लगाया था लेकिन उसे भी खोल लिया गया। अग्निमित्रा पाल ने कहा कि मेयर का पद निष्पक्ष पद होता है। मेयर के पद पर आसीन व्यक्ति को बिना किसी राजनीतिक पक्षपात के निर्णय लेना होता है और उन्होंने विधान उपाध्याय से कहा कि वह भी उनसे ऐसे ही फैसले की उम्मीद करती हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब बाबुल सुप्रियो भाजपा में थे तो वह चुनाव प्रचार के लिए बाराबनी गए थे उन पर हमला हुआ था उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि वह भी बाराबनी चुनाव प्रचार के लिए जा रही हैं उन पर भी हमला हो सकता है उन्होंने मेयर से बाराबनी, जामुड़िया एवं पांडवेश्वर आदि इलाकों में चुनाव प्रचार के दौरान उनके और उनके पार्टी कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। मेयर के कार्यालय से से निकलने के बाद अग्निमित्रा पाल नगर निगम के गेट के समक्ष धरने पर बैठ गई। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान हर एक दल के प्रत्याशी को समान अवसर मिलना चाहिए वही उनके द्वारा हालिया एक बयान पर उठ रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि अगर भाजपा कर्मियों पर हमला किया गया तो उसका जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा शांति कायम रखने के पक्ष में रही है इस मौके पर उनके साथ प्रशांत चक्रवर्ती शिव प्रसाद बर्मन सहित भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।