बाबा साहेब की जयंती को लेकर प्रतियोगिता आयोजित
आसनसोल । 15 अप्रैल को भारत के संविधान के रचयिता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती मनाई जाएगी। उससे पहले रविवार आसनसोल के ट्रैफिक कॉलोनी इलाके में ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन की तरफ से एक चित्रांकन और संगीतमय कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रांकन प्रतियोगिता में कुल 51 बच्चों ने हिस्सा लिया। ग्रुप ए में 21 ग्रुप बी में 18 और ग्रुप सी में 12 बच्चों ने हिस्सा लिया। ग्रुप ए के बच्चों को अपनी इच्छा अनुसार चित्रकारी करनी थी। ग्रुप बी के बच्चों को ट्रेन दुर्घटना पर चित्रकारी करनी थी। वहीं ग्रुप सी के बच्चों को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर चित्रकारी करनी थी। इस प्रतियोगिता के नतीजे 15 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। वहीं संगीत में कुर्सी दौड़ में 10 बच्चों ने हिस्सा लिया। इनमें अन्वीरा कुमारी प्रथम, संगीता रोहिदास द्वितीय और अर्पिता सलोनी तृतीय स्थान पर रही। दोनों प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष यशवंत कुमार, प्रेमचंद मुर्मू, अलिप सरकार, अजय ओरांव, कुंज बिहारी राम, मनोज मंडल आदि उपस्थित थे।