ईसाई समुदाय के लोग खजूर रविवार के मौके पर निकाला जुलूस
आसनसोल । आज दुनिया भर के ईसाई समुदाय के लोग खजूर रविवार मना रहे हैं। माना जाता है कि आज ही के दिन गुड फ्राइडे से पहले यशु मसीह ने येरुशलम में प्रवेश किया था। लोग होसन्ना कर रहे थे। कुछ लोग यशु को इसराइल का राजा कह रहे थे। इस मेथोडिस्ट टाउन चर्च की तरफ से खजूर की डाली लेकर जुलूस निकाला गया। डॉ. मोसेस प्रसाद ने लोगों को संबोधित किया। चर्च द्वारा कोएर विशेष गीत पेश किया गया। लोगों ने होस्सन्ना के नारे लगाए। कार्यक्रम के दौरान करीब 250 लोग उपस्थित रहे जो अंडाल, नियामतपुर, जामुड़िया, डिजरगढ़, रानीगंज धादका आसनसोल से आए थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शांतनु गोराई, अकबर, जयति नंदी, संजय पाल, ममता सरकार ने मुख्य भूमिका निभाई। गीत प्रतुति में स्वरूप प्रसाद, बिनोदिनी सोरेन, ज्योति पॉल, आनंद साय मसीह, मीनाक्षी गोरई, सुनीता बिस्वास, सीमा कोर्निलियस कल्याण दीप्रजार, जयंती नंदी और रोमी कुजूर, सोमदीप चौधरी ने हिस्सा लिया।