मंडल रेल प्रबंधक /आसनसोल ने आसनसोल मंडल के आसनसोल-अंडाल-कुनूरी-आसनसोल सेक्शन का निरीक्षण किया
आसनसोल । परमानंद शर्मा, /मंडल रेल प्रबंधक /पूर्व रेलवे/ आसनसोल ने रविवार आसनसोल मंडल के अंडाल, पांडबेश्वर, कुनूरी व भीमगड़ा स्टेशनों का निरीक्षण किया और स्टेशनों पर यात्री तथा अन्य सुविधाओं के समुचित अनुरक्षण को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया। इसके साथ मंडल रेल प्रबंधक, श्री शर्मा ने आसनसोल – अंडाल – कुनूरी एक्शन के अनुरक्षण कार्य और ट्रैक की स्थिति का जायजा लेने हेतु इस सेक्शन का विंडो ट्रैलिंग निरीक्षण भी किया। इसी क्रम में श्री शर्मा ने मंडल में लोडिंग में सुधार लाने के उद्देश्य से अतिरिक्त ढांचागत निर्माणों के लिए हजरतपुर साइडिंग और कुनूरी स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ कौशलेंद्र कुमार – वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), एस. चक्रवर्ती – वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, एस. बी. सिंह – वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, ए के पालडिया- वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, खुर्शीद अहमद – वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/टीआरडी, अजय कुमार – वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/सामान्य, चंद्र मोहन मिश्र – वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त भी उपस्थित थे