भाजपा पार्षद चेताली तिवारी ने लिखा कमिश्नर नितिन सिंघानिया को पत्र, आसनसोल वासियों के लिए स्वच्छ पेयजल की रखी मांग
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया को एक पत्र लिखकर एक समस्या की तरफ उनका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि आसनसोल वासियों को पीने का जो पानी मिलता है उस ओएच रिजर्वॉयर की सफाई बीते वर्ष 31 दिसंबर के बाद से नहीं हुई है। यानी 4 महीनों से आसनसोल के लोगों को पीने का जो पानी मुहैया कराया जा रहा है। वह जिस रिजर्वॉयर से मुहैया हो रहा है। उसकी सफाई नहीं की गई है। उन्होंने आशंका जताई कि ऐसा करके आसनसोल वासियों की सेहत और जिंदगी को खतरे में डाला जा रहा है। उन्होंने नगर निगम के कमिश्नर से इस दिशा में तत्काल कार्रवाई करने की अपील की और इन रिजर्वॉयर की नियमित साफ-सफाई करने की मांग की जिससे आसनसोल वासियों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति की जा सके।