मतदान कर्मियों को ईवीएम देकर बुथों की तरफ किया गया रवाना
आसनसोल । मंगलवार को आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा। रविवार को सियासी दलों द्वारा किए जा रहे प्रचार का दौर समाप्त हो गया। प्रशासन की तरफ से मतदान को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से करवाने के लिए सभी इंतजाम लगभग पूरे हो चुके हैं। आसनसोल पालीटेक्नीक कालेज, आसनसोल इंजीनियरिंग कालेज तथा रानीगंज एसकेएस पब्लिक स्कूल डीसीआरसी सेंटर में सुबह से ही मेला जैसा नजारा था। सुबह से ही मतदान कर्मी मतदान सामग्री एवं इवीएम लेने के लिए पहुंचे। निर्धारित काउंटर से सामग्री लेने के बाद उसकी जांच कर पुलिस टीम के साथ टैग कर बूथों के लिए रवाना हुए। सोमवार को आसनसोल पॉलिटेक्निक कॉलेज, आसनसोल इंजीनियरिंग कालेज तथा रानीगंज एसकेएस पब्लिक स्कूल डीसीआरसी सेंटर में सुबह से मतदान कर्मियों को विभिन्न बूथों पर ईवीएम और मतदान के लिए इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्रियों के साथ भेजने का क्रम शुरू हो गया। यहां से यह मतदान कर्मी आसनसोल लोकसभा केंद्र के विभिन्न बूथों पर जाएंगे और वहां कल यानी 12 अप्रैल को मतदान करवाएंगे। सोमवार सुबह से ही आसनसोल पॉलिटेक्निक कॉलेज, आसनसोल इंजीनियरिंग कालेज तथा रानीगंज एसकेएस पब्लिक स्कूल डीसीआरसी सेंटर में विभिन्न बूथों पर जाने के लिए मतदान कर्मी पहुंचने लगे थे। कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच इन मतदान कर्मियों को ईवीएम और मतदान से जुड़ी अन्य सामग्रियां सौंपी गई और चुनाव आयोग द्वारा मुहैया कराए गए वाहनों पर सवार होकर यह मतदान कर्मी अपने अपने बुथों की तरफ रवाना हो गए। आसनसोल लोकसभा केंद्र में कुल 1736475 मतदाता हैं। इनमें 890869 पुरुष 845562 महिला और 44 तीसरे लिंग के मतदाता हैं। इस उपचुनाव में 2102 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 1878 मुख्य और 224 सहयोगी केंद्र हैं। मतदान को सुचारू ढंग संचालित करने के लिए 10080 मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है। हर कैटेगरी के लिए 2520 मतदान कर्मियो की तैनाती की गई है। केन्द्री सुरक्षा बल के 116 कंपनियों को चुनाव के लिए लाया गया। ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराया जा सके।